शिमला:हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में कोरोना 445 नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,194 कोरोना केस एक्टिव हैं.
ताजा आंकड़ों को मिला के हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,229 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 123 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. आज ही हिमाचल में 2 लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 3,194 है, जबकि 5,947 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
साथ ही शनिवार को ऊना जिले में पांच पुलिस कर्मियों समेत रिकॉर्ड 58 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें चार पत्रकार, एक भाजपा युवा नेता, एक स्वास्थ्य कर्मी व नप की कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके अलावा आज मंडी में 91 और कांगड़ा में 87 सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में सोलन जिला में सबसे ज्यादा 706 कोरोना के एक्टिव केस हैं. दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला सबसे प्रभावित है, जहां 571 एक्टिव कोरोना केस हैं.
जिलेवार एक्टिव केस