हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंगलवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं, 75 नए मामले - corona positive cases in himachal pradesh

मंगलवार का दिन हिमाचल प्रदेश के लिए कोरोना को लेकर सुकून भरा रहा. इस दिन कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. को प्रदेश में 75 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 810 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. मंगलवार को 139 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

covid tracker himachal pradesh.
हिमाचल में कोरोना संक्रमित की नहीं हुई मौत

By

Published : Jan 12, 2021, 10:41 PM IST

शिमला:जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. मंगलवार को प्रदेश में 75 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 810 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,596 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 139 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. मंगलवार को हिमाचल में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

कोरोना से अब तक प्रदेश 949 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 54,824 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया था सभी स्वस्थ हो गए हैं अब कोरोना संक्रमित ही बाहर है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेमंगलवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 37 02 08
चंबा 36 00 13
हमीरपुर 109 02 04
कांगड़ा 193 12 35
किन्नौर 07 00 08
कुल्लू 25 00 09
लाहौल-स्पीति 07 00 00
मंडी 83 04 25
शिमला 109 32 22
सिरमौर 83 06 06
सोलन 81 07 07
ऊना 40 10 02
कुल मामले 810 75 139

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,59,688लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 8,02,973 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू: बाहरी राज्यों से हिमाचल नहीं आएगा अंडा-चिकन, पोल्ट्री फार्म पर रखी जा रही नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details