हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के 318 नए मामले, आज 5 लोगों की हुई मौत

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 318 केस सामने आए हैं. साथ ही 5 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8784 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2874 हैं.

covid tracker
covid tracker

By

Published : Sep 11, 2020, 10:07 PM IST

शिमला:देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 150 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

वहीं, शुक्रवार हिमाचल प्रदेश में कोरोना 318 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,784 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 158 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. आज ही हिमाचल में पांच लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,874 कोरोना केस एक्टिव हैं.

वहीं, जबकि 5,586 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट सरकार और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को कुछ कम करता हुआ नजर आ रहा है.

जिलेवार एक्टिव केस

जिलेवार एक्टिव केस की बात करें तो बिलासपुर में 148, चंबा में 183, हमीरपुर में 164, कांगड़ा में 496, किन्नौर में 40, कुल्लू में 124, लाहौल स्पीति में 12, मंडी में 278, शिमला में 202, सिरमौर में 281, सोलन में कोरोना के 672, और ऊना में 274 मामले एक्टिव हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,41,745 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,31,074 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. 1887 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 15 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 69 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

पढ़ें:हिमाचल आने वाले सैलानियों की तादाद बढ़ी, होटल ना खुलने से पर्यटक परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details