हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, बुधवार 86 नए मामले आए सामने

By

Published : Feb 10, 2021, 10:49 PM IST

प्रदेश में बुधवार को 83 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बुधवार को 49 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 488 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 58,076 पर पहुंच गया है.

Corona tracker of himachal pradesh on 10th February 2021
Corona tracker of himachal pradesh on 10th February 2021

शिमला: फरवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ो में हल्की सी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को प्रदेश में 83 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 488 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 58,076 पर पहुंच गया है.

वहीं, बुधवार को 49 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश 976 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 55,280 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल9,87,583 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 9,29,477 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें:पालमपुर: निजी नर्सिंग कॉलेज की 30 और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, 46 पहुंचा आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details