शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते प्रदेश में कोविड के लिए परीक्षण की दर बढ़ा दी गई है. पिछले सप्ताह में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा एक लाख से अधिक रहा. इस दौरान लगभग 102455 कोरोना टेस्ट किए गए. वहीं, इससे पिछले सप्ताह में 84351 टेस्ट किए गए थे.
प्रदेश में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा
पिछले दो सप्ताह में मृत्यु दर की तुलना की जाए तो यहा 1.38 प्रतिशत से घटकर 1.17 प्रतिशत हुई है. एनएचएम विभाग के एमडी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रदेश भर में 3 मई से 9 मई 2021 तक कोरोना पॉजिटिव होने की दर 26.3 प्रतिशत जबकि 26 अप्रैल से 2 मई 2021 के बीच 20.04 प्रतिशत दर्ज की गई है. बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मण्डी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में पिछले सप्ताह 20 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई है.