शिमला: जिला शिमला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, जिला में सेब सीजन (Apple Season) भी जोरों पर है. ऐसे में बाहरी राज्यों से मजदूर और आढ़ती काफी तादात में पहुंच रहे हैं. कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा अब मंडियों में ही कोरोना टेस्ट (Corona Test) करने की व्यवस्था करने जा रहा है.
शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी (Shimla Deputy Commissioner Aditya Negi) ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सेब सीजन (Apple Season) के दौरान कोविड-19 नियंत्रण (covid-19 control) के मद्देनजर सेब के कारोबार (apple business) से जुड़े श्रमिक, लदानी, आढ़ती और ट्रांसपोर्टरों को 72 घंटों से कम की नकारात्मक आरटीपीसीआर रिपोर्ट, 24 घंटे से कम की नेगेटिव रिपोर्ट या कम से कम कोविड-19 वैक्सीन की एक डोज की रिपोर्ट होना आवश्यक है. आदित्य नेगी ने बताया कि शिमला जिले के प्रत्येक फल मंडियों में आरटीपीसीआर, रेट सैम्पलिंग और कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए अस्थाई कियोस्क के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला को निर्देश दिए गए हैं.