रामपुर: स्वास्थ्य विभाग रामपुर ने बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. जानकारी देते हुए रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि रामपुर बुशहर में बाहरी राज्य से जितने भी प्रवासी नेपाली मूल के या फिर अन्य मजदूर आ रहे हैं उनके पहले कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी दत्तनगर स्कूल में बाहरी राज्य से आने वाले 75 प्रवासियों के कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें तीन प्रवासी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं.
प्रवासी मजदूरों का हुआ कोरोना टेस्ट
डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर कराया जा रहा है. उन्होंने बताया जैसे कि अब हमारे क्षेत्र में सेब का सीजन शुरू होने वाला है और प्रवासी अब ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपना काम करना शुरू करेंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए पहले इनका कोरोना टेस्ट करवाना अति आवश्यक है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इनके संपर्क में ना आएं और कोरोना संक्रमण का खतरा ग्रामीण क्षेत्र में ना फैले.