ठियोग: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कारोना के मामले को लेकर ठियोग प्रशासन भी अब हरकत में आ गया है. रामपुर और रोहड़ू बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद ठियोग में भी बाजार के व्यापारियों के टेस्ट लेने का प्रशासन ने निर्णय लिया.
इसी के तहत आज ठियोग बाजार में मुख्यत दूध, सब्जी, ढाबा और होटलों सहित सैलून व्यापारियों के टेस्ट सिविल अस्पताल में लिए गए. इस दौरान ठियोग अस्पताल में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सभी को कारोना के नियमों का पालन करने के साथ मास्क और उचित दूरी रखने को कहा.
सिविल बीएमओ मतियाना डॉ. राजेन्द्र टेक्टा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब ठियोग के मुख्य बाजारों की सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज 386 से ज्यादा व्यापारियों के टेस्ट लिए गए जिसमें 5 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए, जबकि 381 के टेस्ट निगेटिव आये हैं.