हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ी करोना टेस्ट लैब की संख्या, ICMR ने नाहन मेडिकल कॉलेज को दी मंजूरी - Shimla news

नाहन मेडिकल कॉलेज में भी अब कोरोना टेस्ट हो पाएंगे. आईसीएमआर की ओर से इसे मंजूरी मिल गई है. नई लैब को मंजूरी से कोरोना वायरस के टेस्ट करने की संख्या में और अधिक वृद्धि होगी. हिमाचल में अब कुल 6 जगहों पर कोरोना टेस्ट हो पाएंगे.

corona test lab
corona test lab

By

Published : Jun 9, 2020, 9:59 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या बढ़कर अब 6 हो गई है. नाहन मेडिकल कॉलेज लैब को भी आईसीएमआर की मंजूरी मिल गई है. इससे प्रदेश में कोरोना टेस्ट करने की संख्या में और अधिक वृद्धि होगी.

प्रदेश में मंगलवार सुबह कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित फार्मा कंपनी ओरियन के 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें कंपनी का मालिक व बेटा भी शामिल है, जोकि इस समय पंचकुला में रह रहे हैं.

इससे पहले सोमवार को 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें दो सोलन जिले के बद्दी में, एक सिरमौर जिले के पच्छाद और सात ऊना जिले से हैं. इसके अलावा पांच लोग ठीक हुए हैं. इनमें 2 सोलन, 1 हमीरपुर,1 सिरमौर और एक ऊना से है.

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 429 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 197 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गवा चुके हैं. जबकि 223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव में अधिकांश बिना कोरोना के लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

राज्य में अब तक 46,540 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,946 लोग अभी भी निगरानी में है और 26,594 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

राज्य में अब तक 46416 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 223 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें:10 जून को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, कांग्रेस के हमलों का जवाब देने के लिए बनेगी रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details