हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में सोमवार को 1 कोरोना संक्रमित की मौत, 35 नए मामले, प्रदेश में एक्टिव केस 628 - Himachal Pradesh news

प्रदेश में सोमवार को 35 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सोमवार को 103 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. सोमवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 628 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,978 पर पहुंच गया है.

Corona tarcker himachal pradesh
कोरोना ट्रैकर हिमाचल प्रदेश

By

Published : Jan 18, 2021, 10:34 PM IST

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. सोमवार को प्रदेश में 35 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 628 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,978 पर पहुंच गया है.

वहीं, सोमवार को 103 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. सोमवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश 955 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 55,383 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेसोमवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 25 00 04
चंबा 15 02 05
हमीरपुर 76 01 08
कांगड़ा 133 07 33
किन्नौर 4 00 00
कुल्लू 11 00 04
लाहौल-स्पीति 05 03 00
मंडी 68 08 04
शिमला 71 06 12
सिरमौर 93 02 25
सोलन 79 06 05
ऊना 48 00 03
कुल मामले 628 35 103

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,86,122 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 8,29,125 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details