शिमलाः देश-प्रदेश में में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हो मगर खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर लंच के दौरान अव्यवस्था देख ऐसा नजर नहीं आता.
विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार (Sikandar Kumar) नियमों की पालना के साथ कार्यक्रम को मनाने की बात करते रहे और साथ लगते विवेकानंद भवन में हो रहे लंच में कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन होता रहा.
कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने में विश्वविद्यालय के छात्र, कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शामिल रहे. इन दिनों बात-बात पर आम लोगों का कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन (Violation) पर आम लोगों का चालान करने वाले पुलिस कर्मियों को न तो मास्कल लगाने का ध्यान रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का. इस दौरान विवि प्रशासन की ओर से कोई कर्मचारी मौके ओर मौजूद नहीं था.
महामारी विशेषज्ञ लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि कोरोना संक्रमण (corona infection) के लगातार घटते आंकड़ों के बीच कोरोना को हल्के में लेने की गलती भारी पड़ सकती है. महामारी के दौर में सभी के लिए जरूरी है कि नियमों से बचाव का सही तरह पालन किया जाए अन्यथा यह गलती आने वाले समय में बड़ी आपदा ला सकती है.
ये भी पढ़ें-HPU में अटल की प्रतिमा का अनावरण, पहली बार में ही सीएम के सामने 'फुस' हुआ फव्वारा