हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Corona Virus: स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ रमेश चंद की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव - Dr Ramesh Chand

मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इंजेक्शन लगाने के 6 दिन बाद ही स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक (Deputy Director of Health Department) डॉ रमेश चंद की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. वीरवार को उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Deputy Director of Health Department Dr. Ramesh Chand
स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ रमेश चंद

By

Published : Jul 2, 2021, 7:22 PM IST

शिमला:मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इंजेक्शन लगाने के 6 दिन बाद ही स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक (Deputy Director of Health Department) डॉ रमेश चंद की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. वीरवार को उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव (Report Negative) आई है. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

एंटीबॉडी इंजेक्शन ( Antibody Injection) लगते ही उन्होंने बताया था कि न अब उन्हें बुखार है और ना ही उनके शरीर में किसी प्रकार का कोई दर्द हो रहा है. डॉ रमेश चंद (Dr Ramesh Chand) ने इंजेक्शन लगने के 24 घंटों के भीतर ही रिकवर करना शुरू कर दिए थे. उनका ऑक्सीजन लेवल भी 99 पहुंच गया है. उन्होंने कहा अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं.

मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इंजेक्शन

बीते शुक्रवार शाम को डॉ रमेश चंद को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इंजेक्शन (Monoclonal Antibody Injection) लगाया गया था. पहली बार प्रदेश में इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया गया है. इंजेक्शन लगाने से पहले डॉक्टर रमेश को तेज बुखार था और शरीर में काफी दर्द भी था. इंजेक्शन लगने के बाद ही वह तेजी से रिकवर करने लगे थे.

हिमाचल को मिले 200 से ज्यादा इंजेक्शन

बता दें कि अमेरिका से यह इंजेक्शन मिले हैं. हिमाचल को 200 से ज्यादा इंजेक्शन मिले हैं. यह इंजेक्शन उन गंभीर मरीजों को दिए जाएंगे, जिन्हें कई तरह की बीमारियां होंगी.

ये भी पढ़ें-CORONAVIRUS: स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश चंद कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details