हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC के तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी - corona positive patients discharged

तबलीगी जमात से जुड़े आईजीएमसी में दाखिल तीन कोरोना संक्रमितों की पहली और दूसरी फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें रविवार को घर भेज दिया गया. इसकी जानकारी खुद आईजीएमसी के एमएस डाॅक्टर जनक राज ने दी है.

corona positive patients discharged from igmc shimla
आईजीएमसी के तीनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद घर भेज दिए गए

By

Published : Apr 12, 2020, 9:13 PM IST

शिमलाः आईजीएमसी में दाखिल तबलीगी जमात से जुड़े तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों की पहली और दूसरी फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें रविवार को घर भेज दिया गया.

बता दें कि ये तीनों मरीज निजामुद्दीन की मरकज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हिमाचल के नालागढ़ लौट आए थे. विगत शनिवार को जांच में इन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था.

जानकारी के अनुसार इनमें से दो जमाती नाबालिग हैं, जिनकी उमर 17-17 वर्ष है. वहीं, तीसरा जमाती 55 साल का है. ये तीनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मूल निवासी हैं.

आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने बताया कि तीनों संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उसके बाद तीनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है.

पढ़ेंःकोरोना वॉरियर्स: 1 महीने से घर नहीं गए चंबा मेडिकल कॉलेज के MD डॉ. संजय कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details