हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 18 एक्टिव केस, 9 मरीज हुए ठीक - shimla latest news

वर्तमान में 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिनमें से 9 लोग ठीक हो गए है. इसके अतिरिक्त, चार व्यक्ति राज्य से बाहर उपचाराधीन हैं और एक व्यक्ति का देहांत हो चुका है. शेष 18 व्यक्ति राज्य के अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. अब तक 5,404 व्यक्तियों को कोरोना वायरस के तहत निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 2,969 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट केस
कोविड-19 ट्रैकर

By

Published : Apr 12, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 1:52 PM IST

शिमला:कोविड-19 के लिए 64 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें से 57 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. साथ ही दो सैंपल पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 32 पहुंच गई है. वर्तमान में 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिनमें से 9 लोग ठीक हो गए है.

अब तक 5,404 व्यक्तियों को कोरोना वायरस के तहत निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 2,969 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. इसके अलावा 954 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की गई, जिनमें से 922 सैंपल निगेटिव पाए गए.

सरकारी आंकड़े.

इसके अतिरिक्त, चार व्यक्ति राज्य से बाहर उपचाराधीन हैं और एक व्यक्ति का देहांत हो चुका है. शेष 18 व्यक्ति राज्य के अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों की भी अब नियमित जांच की जाएगी.

इसके अलावा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में सभी फुल क्लिनिक से प्रतिदिन चिह्नित लोगों की जांच की जाएगी. शुगर, दमा, कैंसर रोगों से ग्रसित जिनमें खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्षण होंगे उनकी भी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

Last Updated : Apr 12, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details