हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में सामने आया कोरोना पॉजिटिव, संजौली में था होम क्वारंटाइन - Corona case in sanjauli

राजधानी के उपनगर संजौली में एक हरियाणा से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हरियाणा से आने के बाद उसे संजौली में ही होम क्वारंटाइन किया गया था. शनिवार को व्यक्ति को आईजीएमसी ट्राइस वार्ड में दाखिल किया गया था. जिसके बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संजौली से मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है क्योंकि संजौली शिमला का सबसे भीड़-भाड़ वाला इलाका है.

Corona case in Shimla
शिमला में समाने आया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 7, 2020, 11:08 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 9:25 AM IST

शिमला: राजधानी में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. 58 वर्षीय व्यक्ति 30 मई को हरियाणा से आया था और संजौली का निवासी है.

हरियाणा से आने के बाद उसे संजौली में ही होम क्वारंटाइन किया गया था. शनिवार को व्यक्ति को आईजीएमसी ट्राइस वार्ड में दाखिल किया गया था. व्यक्ति के सैंपल कल ही लिए गए थे, लेकिन रिपोर्ट रविवार शाम को आई जिसमें व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

शिमला में अब 13 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जिसमें आठ मरीज ठीक हो गए हैं, चार अभी अस्पताल में दाखिल है, जिनका इलाज किया जा रहा है और एक मरीज की मौत हो चुकी है.

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुस्टि की है. उपनगर संजौली से मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है क्योंकि संजौली सबसे भीड़ भाड़ वाला इलाका है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव में अधिकांश बिना कोरोना के लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है. प्रदेश में अब तक 45861 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19900 लोग अभी भी निगरानी में है और 25961 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

वहीं, हिमाचल में अब तक 45888 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 219 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 24 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून, इस बार ज्यादा बारिश की संभावना

Last Updated : Jun 8, 2020, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details