शिमला: प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग जल्द ही नए दिशा निर्देश जारी कर सकता है, जिसके अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है या 10 प्रतिशत से कम लक्षण हैं, ऐसे व्यक्ति को घर पर ही आइसोलेशन में रखा जा सकता है.
अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति जिनमें कोई लक्षण नहीं है और इन लोगों को कोई गंभीर बीमारी नहीं है, उन्हें होम आइसोलेशन पर भेजने पर विचार किया जा रहा है.इस बारे में प्रदेश सरकार जल्द ही दिशा निर्देश तय करेगी.
होम आइसोलेशन पर भेजने से पहले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की अपनी इच्छा होनी चाहिए. साथ ही व्यक्ति के पास उचित अकोमोडेशन होनी चाहिए, जिसमें कमरे के साथ अटैच बाथरूम की सुविधा हो और व्यक्ति परिवार से बिना संपर्क में आए बिना रह सके.