हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DDU में भर्ती कोविड मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का जताया आभार, कहा: अच्छे से रखा जा रहा ख्याल

शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का आभार जताया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि यहां पर इलाज अच्छे से किया जा रहा है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर और नर्सें मरीजों का अच्छे से ख्याल रख रहे हैं. सफाई व्यवस्था और खाने की भी अच्छी व्यवस्था है. हम अस्पताल प्रशासन और सरकार का धन्यवाद करते हैं.

डीडीयू अस्पताल
कोविड मरीज

By

Published : May 8, 2021, 10:27 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. यहां भर्ती मरीजों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की ओर हमरा ख्याल अच्छे से रखा जा रहा है. वार्ड के अंदर समय समय पर सफाई की जा रही है.

मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का जताया आभार

वहीं, एक तीमारदार ने बताया कि वह पिछले दस दिनों से अपनी पत्नी का इलाज करवाने यहां करवा रहे हैं. उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुई थीं. उन्होंने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन और एमएस डॉ. मोकटा का भी धन्यवाद किया. मरीजों ने कहना है कि डॉक्टर और नर्सें सभी अच्छे से उनका ख्याल रख रहे हैं. एक मरीज के तीमरदार ने बताया कि आज मेरी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिली है और अब वह बिल्कुल ठीक है. इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद किया.

वीडियो

अस्पताल में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान

अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना था कि यहां पर इलाज अच्छे से किया जा रहा है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर और नर्सें मरीजों का अच्छे से ख्याल रख रहे हैं. सफाई व्यवस्था और खाने की भी अच्छी व्यवस्था है. हम अस्पताल प्रशासन और सरकार का धन्यवाद करते हैं.

बता दें कोरोना मरीज की देखभाल के लिए डीडीयू अस्पताल में तीमारदार आइसोलेशन वार्ड में अंदर जा सकते हैं. तीमारदार को अपने जोखिम पर अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. केवल उन्हीं तीमारदारों को भीतर भेजा जाएगा, जिनके मरीज गंभीर अवस्था में होंगे.

ये भी पढ़ें-धर्मपुर में खुलेगा जलशक्ति विभाग का वृत कार्यालय, मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details