हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित माताएं बच्चों को करवा सकती हैं स्तनपान, बरतनी होंगी ये सावधानियां - कोरोना संक्रमित माताएं बच्चों को पिला सकती हैं दूध

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित या संदिग्ध धात्री माताएं सभी सावधानियां बरतते हुए नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों को दूध पिला सकती हैं. बच्चे को स्तनपान करवाने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

corona-infected-mothers-can-breastfeed-children
फोटो.

By

Published : Jun 3, 2021, 9:57 PM IST

शिमला: कोरोना काल में जहां सभी परेशान हैं. वहीं, माताओं की भी चिंता है कि क्या कोरोना संक्रमित होने पर बच्चे को दूध पिलाना चाहिए या नहीं. ऐसे में एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित या संदिग्ध धात्री माताएं सभी सावधानियां बरतते हुए नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों को दूध पिला सकती हैं.

निपुण जिंदल ने कहा कि ऐसी माताएं प्रसव के एक घंटे के भीतर बच्चों को दूध पिला सकती हैं. विशेषकर नवजात शिशुओं को 6 माह के लिए मां का दूध पिलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी माताओं को पर्याप्त बचाव उपायों का पालन करना चाहिए.

बरतें ये जरूरी सावधानियां

बच्चे को स्तनपान करवााने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. दूध पिलाने से पहले ट्रिप्पल लेयर मास्क पहनना, बच्चे को दूध पिलाने से पहले कम से कम 40 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोना या कम से कम 20 सेकेंड तक सेनिटाइजर से हाथ साफ करना शामिल हैं. गौरतलब है कि संक्रमित महिलाएं ऐसे दुविधा में थी कि कहीं उनके दूध पिलाने से बच्चा में तो संक्रिमित नहीं हो जाएगा, लेकिन अब स्वास्थ्यय विभाग ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details