शिमला: कोरोना काल में जहां सभी परेशान हैं. वहीं, माताओं की भी चिंता है कि क्या कोरोना संक्रमित होने पर बच्चे को दूध पिलाना चाहिए या नहीं. ऐसे में एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित या संदिग्ध धात्री माताएं सभी सावधानियां बरतते हुए नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों को दूध पिला सकती हैं.
निपुण जिंदल ने कहा कि ऐसी माताएं प्रसव के एक घंटे के भीतर बच्चों को दूध पिला सकती हैं. विशेषकर नवजात शिशुओं को 6 माह के लिए मां का दूध पिलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी माताओं को पर्याप्त बचाव उपायों का पालन करना चाहिए.