हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त हुआ हिमाचल, कोई एक्टिव मामला नहीं, सैंपलिंग रहेगी जारी - corona free himachal

corona free himachal, corona in Himachal: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और न ही कोई सक्रिय मामले अब प्रदेश में है. प्रदेश में कोरोना की सैंपलिंग जारी रहेगी. इसके बाद यदि कई दिनों तक कोरोना का एक भी मामला नहीं आता है तो प्रदेश को आधिकारिक तौर पर कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाएगा.

corona free himachal
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Jan 31, 2023, 8:26 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश अब कोरोना मुक्त हो गया है. मंगलवार को राज्य में कहीं से भी कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और न ही कोई सक्रिय मामले अब प्रदेश में है. ऐसे में यह प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. हालांकि अभी विभाग कुछ और दिन इन मामलों की निगरानी करेगा.

प्रदेश में कोरोना की सैंपलिंग जारी रहेगी. इसके बाद यदि कई दिनों तक कोरोना का एक भी मामला नहीं आता है तो प्रदेश को आधिकारिक तौर पर कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाएगा. विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 665 सैंपल लिए गए थे, लेकिन इसमें से कोई भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया है.

NHM का आज 5 बजे तक का डाटा.

प्रदेश में कोरोना के 2 मरीजों का इलाज चल रहा था, जो अब ठीक हो गए हैं. ये मामले ऊना और कुल्लू के थे. बता दें कि राज्य में बीते तीन वर्षों में कोरोना के 312704 मामले दर्ज किए गए थे जबकि इससे 4192 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में भांग की खेती को लेकर पॉलिसी बनाने की मांग, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर बोले: इससे प्रदेश में बढ़ेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details