हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना फ्री हुआ हिमाचल, बीते 24 घंटों में विभाग ने लिए 570 सैंपल, सभी नेगेटिव - shimla news hindi

हिमाचल प्रदेश कुछ दिन पहले ही कोरोना फ्री हुआ है. प्रदेश में कोविड का कोई मामला नहीं है. लेकिन विभाग फिर भी सैंपलिंग ले रहा है. ताकि प्रदेश में फिर से कोरोना दस्तक न दे. विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान को भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. (CORONA FREE STATE HIMACHAL) (corona case in hp) (covid 19 case in himachal)

CORONA FREE STATE HIMACHAL PRADESH
CORONA FREE STATE HIMACHAL PRADESH

By

Published : Feb 3, 2023, 11:17 AM IST

शिमला:भारत में कोरोना के 3 साल पूरे हो चुके हैं. साल 2020 में 30 जनवरी को देश में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. भारत में जब कोरोना का पहला मामला सामने आया था, तब दुनिया के 18 देशों में संक्रमण के मामले सामने आ चुके थे. फरवरी के महीने में पहला मरीज ठीक हो गया था और इस तरह से देश में एक भी केस नहीं बचा था लेकिन मार्च के महीने में कोरोना के मामलों की रफ्तार में तेजी आई थी जिसके बाद खराब हालातों को देखते हुए देश में लॉकडाउन लगा दिया गया. वहीं, करीब तीन सालों तक कोराना महामारी से जुझने के बाद अब देश में हालात सामान्य है. वहीं, इसी बीच हिमाचल प्रदेश पूरी तरह कोरोना फ्री हो गया है.

हिमाचल बना कोरोना फ्री लेकिन सैंपलिंग की जा रही है

हिमाचल में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं:हिमाचल प्रदेश कोरोना से मुक्त हो गया है. बीते दिनों विभाग द्वारा 665 लोगों की कोरोना जांच की गई. मगर, कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित नहीं मिला. वहीं, प्रदेश में 2 एक्टिव मरीज थे जो अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिसके बाद राज्य के सभी 12 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं. हालाकिं अभी भी विभाग द्वारा सैंपलिंग ली जा रही है. बीते दिन की बात करें तो विभाग ने प्रदेशभर में 570 सैंपल लिए थे जिनमें से कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है.

34 महीने बाद हिमाचल हुआ कोरोना फ्री:जानकारी के अनुसार, 34 महीने बाद हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त हुआ है. दूसरी लहर के दौरान हिमाचल में महज 2 एक्टिव केस रहे गए थे. लेकिन वहां से फिर कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू किया और सूबे में एक दिन में पांच हजार से ज्यादा केस भी रिपोर्ट हुए थे. लेकिन बाद में हालात काबू में आ गए थे. प्रदेश में अब तक कोरोना से 3,12,704 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, अब हिमाचल कोरोना फ्री हो गया है. हालांकि विभाग अभी भी लोगों को जागरूक कर रहा है.

हिमाचल में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं

कोरोना से हिमाचल में अब तक हुई 4192 मौतें: राज्य के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 70,705 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 1,266 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, मंडी जिले में 43,065 लोग संक्रमित हुए, इनमें से 515 कोरोना मरीजों की मौत हुई. शिमला जिले में 39,991 लोग संक्रमित व 728 की मौत, बिलासपुर जिले में 20,009 लोग संक्रमित व 97 की मौत तथा चंबा जिले में 18,187 लोग संक्रमित व 179 की मौत हुई. हमीरपुर जिले में 25,692 लोग संक्रमित, 333 की मौत, किन्नौर में 5,119 लोग संक्रमित व 41 की मौत, कुल्लू में 13,351 लोग संक्रमित व 164 की मौत, लाहौल स्पीति में सबसे कम 3508 लोग संक्रमित व 18 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. सिरमौर जिले में कोरोना से 21,258 लोग संक्रमित हुए, इनमें से 227 की मौत हुई. सोलन जिले में 31,998 संक्रमित व 341 की मौत और ऊना जिले में 19,821 लोग संक्रमित व 283 की मौत हुई.

ये भी पढ़ें:नए टैक्स सिस्टम को कर्मचारियों ने बताया संतोषजनक, कहा: मध्यम वर्गीय एंप्लाइज को ज्यादा फायदा नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details