शिमला:एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया गया है. सोमवार को जयराम कैबिनेट ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है. 31 मई तक पहले की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी. बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने 7 मई को कोरोना कर्फ्यू लगाया था. इसके बाद कैबिनेट ने इसे दूसरी बार आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.
जयराम कैबिनेट का फैसला, 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू - जयराम कैबिनेट
15:41 May 24
हिमाचल में नहीं मिलेगी कर्फ्यू से ढील
दिख रहा कोरोना कर्फ्यू का असर
मई महीने में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में एकदम से उछाल आया था. इसके बाद सरकार ने कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था. कर्फ्यू लगाने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम हुआ है. इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बार से कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.
हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने