हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोरोना कर्फ्यू में कम हुआ अंडा-चिकन व्यापार, कामगारों को वेतन देना भी हुआ मुश्किल

By

Published : May 13, 2021, 7:06 PM IST

Updated : May 13, 2021, 7:36 PM IST

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू से संक्रमण पर काबू पाया जाए या नहीं लेकिन व्यापारियों को हो रहा नुकसान बढ़ता ही जा रहा है. शिमला के अंडा और चिकन व्यापारियों पर भी कोरोना कर्फ्यू का काफी असर पड़ा है. अंडे और चिकन का व्यापार 20 फीसदी पहुंच गया है. दुकानदारों को अपने यहां काम करने वाले लोगों और कारीगरों को तनख्वाह देना भी मुश्किल हो रहा है.

Photo
फोटो

शिमला:देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इस कोरोना कर्फ्यू का असर हर वर्ग पर पड़ रहा है. जरूरी वस्तुओं की दुकानें तीन घंटे के लिए ही खोलने की छूट दी गई है. इसके बाद लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में करोबार पर भी असर पड़ रहा है.

कोरोना कर्फ्यू से कम हुआ अंडा और चिकन व्यापार

पॉल्ट्री उद्योग पर कोरोना कर्फ्यू का काफी असर पड़ा है. कर्फ्यू के चलते होटल और ढाबे बंद हैं, इससे चिकन और अंडों की मांग काफी कम हो गई है. राजधानी में चिकन का कारोबार 20 फीसदी तक रह गया है. कारोबारियों को अपने कर्मियों का वेतन देना भी मुश्किल हो गया है. चिकन कारोबारियों का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के चलते चिकन और अंडों की मांग काफी कम हो गई है. शहर के सभी होटल बंद हैं और पर्यटक भी नहीं आ रहे. ऐसे में चिकन का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. चिकन की ज्यादातर सप्लाई होटलों में जाती थी, लेकिन होटल तकरीबन सभी बंद पड़े हैं.

वीडियो.

3 दिन में 20 फीसदी हुआ अंडे और चिकन का कारोबार

अंडे और चिकन खरीदने के लिए लोग भी बहुत कम पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले 3 दिन में कारोबार 20 फीसदी तक पहुंच गया है. काम प्रभावित होने से कर्मियों का वेतन निकलना मुश्किल हो गया है, लेकिन अभी किसी कर्मी को निकाला नहीं गया है. बता दें कि प्रदेश में भी कई लोग पॉल्ट्री उद्योगों से जुड़े हैं और इससे ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. कोरोना के चलते इस कारोबार पर काफी असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें:सफाई कर्मियों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह देगी सरकार, शहरी निकायों के कर्मियों को मिलेगा लाभ

Last Updated : May 13, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details