हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आगामी दो सप्ताह में बढ़ सकते हैं हिमाचल में कोरोना के मामले, रहें अलर्ट - हिमाचल न्यूज

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने शुक्रवार को प्रैस कल्ब में कोरोना को लेकर आयोजित कार्यशाला के दौरान लोगों को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि पीक का मतलब यह है कि कोरोना का ग्राफ पहले बढ़ता है और बाद में ग्राफ गिरता है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 4, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 7:37 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन 500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञों की माने तो अगले दो सप्ताह में कोरोना हिमाचल में पीक पर रहने वाले हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक के साथ लोगों को अर्लट पर रहना होगा.

इस मुद्दे पर आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने शुक्रवार को प्रैस कल्ब में कोरोना को लेकर आयोजित कार्यशाला के दौरान लोगों को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि पीक का मतलब यह है कि कोरोना का ग्राफ पहले बढ़ता है और फिर बाद में ग्राफ गिरता है.

वीडियो

डॉ. जनक राज ने बताया कि हिमाचल में अब गांव में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में गांव व शहर के लोगों को सावधानी बरती होगी. अस्पतालों में अभी तक जो मौतें हुई हैं, उनमें 70 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिन्हें देरी से अस्पताल पहुंचाया गया.

लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि जब मरीज में लक्ष्ण ज्यादा दिखाई दें तो उसे तुरंत अस्पताल लाया जाए ताकि समय रहते उपचार मिले सके. डॉ. जनक राज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डॉक्टरों व नर्सों ने काफी काम किया है.

दोबारा हो सकता है कोरोना

एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि जिन लोगों को पहले कोरोना हो गया है. उन्हें फिर से कोरोना हो गया है. हालांकि अभी ऐसा बहुत कम हुआ है, लेकिन दोबारा कोरोना होने की संभावना बनी रहती है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details