शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन 500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञों की माने तो अगले दो सप्ताह में कोरोना हिमाचल में पीक पर रहने वाले हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक के साथ लोगों को अर्लट पर रहना होगा.
इस मुद्दे पर आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने शुक्रवार को प्रैस कल्ब में कोरोना को लेकर आयोजित कार्यशाला के दौरान लोगों को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि पीक का मतलब यह है कि कोरोना का ग्राफ पहले बढ़ता है और फिर बाद में ग्राफ गिरता है.
डॉ. जनक राज ने बताया कि हिमाचल में अब गांव में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में गांव व शहर के लोगों को सावधानी बरती होगी. अस्पतालों में अभी तक जो मौतें हुई हैं, उनमें 70 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिन्हें देरी से अस्पताल पहुंचाया गया.