शिमला: हिमाचल का कोरोना महामारी की इस लड़ाई में अब तक का सफर देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले बेहतर रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं की भी कमी हिमाचल में देखने को नहीं मिली, जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण बढ़ता गया प्रशासन की ओर से सख्ती भी बढ़ती गई.
कोरोना से जंग में हिमाचल के अब तक के सफर की बात करें तो 19 मार्च 2020 को कांगड़ा में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. उसके बाद देश के साथ-साथ हिमाचल में भी 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी.
कोरोना मामलों की टाइमलाइन के मुताबिक 19 मार्च को धर्मशाला में तिब्बती मूल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसके बाद 22 मार्च 2020 को हिमाचल प्रदेश तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि और एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी.
इसके बाद 3 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गई और दो लोगों की जान जा चुकी थी. करीब एक महीने बाद 1 मई 2020 तक 40 लोग कोरोना की चपेट आ चुके थे. इस समय तक सिर्फ जिला ऊना में 19 मामले सामने आ चुके थे. 22 मई को हिमाचल में कोरोना से तीसरी मौत दर्ज की गई.
हिमाचल 1 अप्रैल से 1 जून तक 293 कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि
19 मार्च से लेकर जून तक हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़ कर 333 पहुंच चुका था. हालांकि इनमें से 116 लोग सवस्थ भी हो चुके थे और 5 लोगों की मौत हो गई थी. अप्रैल से लेकर जून तक कोरोना वायरस के मामलों में हमीरपुर और कांगड़ा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित थे.
1 जून से 1 जुलाई तक हिमाचल में 956 हो चुका था कोरोना का आंकड़ा
हिमाचल में जून से जुलाई तक के दिनों में कोरोना संक्रमण अपना असर दिखाने लगा था. 1 जून से 1 जुलाई तक मात्र 31 दिनों में 623 और लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके थे. हिमाल के 12 में से 7 जिलों में बुरी तरह से चपेट में आ चुके थे. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी आठ हो चुकी थी. जून की शुरुआत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 333 था और जुलाई आते-आते यह आंकड़ा एक हजार पार करते हुए 1011 पहुंच गया था. साथ ही आठ लोग कोरोना से जान भी गवा चुके थे.
इसी बीच हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना दस्तक दे चुका था. 3 जून 2020 को किन्नौर जिला में भी कोरोना के 2 मामले दर्ज किए गए थे. 29 जून को ही प्रदेश के सबसे दुर्गम जिला लाहौल स्पिति में भी पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था.
हिमाचल के 4 जिलों में थे सिर्फ 76 फीसदी कोरोना मामले