हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मार्च से लेकर अक्टूबर तक ऐसे रहे हिमाचल में कोरोना के आंकड़े, इतने लोगों की हुई मौत

हिमाचल में 19 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मामला दर्ज किया था, तब से लेकर 5 अक्टूबर तक हिमाचल में 219 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, 16033 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. देखें हिमाचल में कोरोना संक्रमण की पूरी टाइमलाइन...

Corona cases timeline of himachal pradesh
मार्च से लेकर अक्टूबर तक के हिमाचल में कोरोना के आंकड़े

By

Published : Oct 5, 2020, 10:25 PM IST

शिमला: हिमाचल का कोरोना महामारी की इस लड़ाई में अब तक का सफर देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले बेहतर रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं की भी कमी हिमाचल में देखने को नहीं मिली, जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण बढ़ता गया प्रशासन की ओर से सख्ती भी बढ़ती गई.

कोरोना से जंग में हिमाचल के अब तक के सफर की बात करें तो 19 मार्च 2020 को कांगड़ा में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. उसके बाद देश के साथ-साथ हिमाचल में भी 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी.

कोरोना मामलों की टाइमलाइन के मुताबिक 19 मार्च को धर्मशाला में तिब्बती मूल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसके बाद 22 मार्च 2020 को हिमाचल प्रदेश तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि और एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी.

इसके बाद 3 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गई और दो लोगों की जान जा चुकी थी. करीब एक महीने बाद 1 मई 2020 तक 40 लोग कोरोना की चपेट आ चुके थे. इस समय तक सिर्फ जिला ऊना में 19 मामले सामने आ चुके थे. 22 मई को हिमाचल में कोरोना से तीसरी मौत दर्ज की गई.

हिमाचल 1 अप्रैल से 1 जून तक 293 कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि

19 मार्च से लेकर जून तक हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़ कर 333 पहुंच चुका था. हालांकि इनमें से 116 लोग सवस्थ भी हो चुके थे और 5 लोगों की मौत हो गई थी. अप्रैल से लेकर जून तक कोरोना वायरस के मामलों में हमीरपुर और कांगड़ा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित थे.

1 जून से 1 जुलाई तक हिमाचल में 956 हो चुका था कोरोना का आंकड़ा

हिमाचल में जून से जुलाई तक के दिनों में कोरोना संक्रमण अपना असर दिखाने लगा था. 1 जून से 1 जुलाई तक मात्र 31 दिनों में 623 और लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके थे. हिमाल के 12 में से 7 जिलों में बुरी तरह से चपेट में आ चुके थे. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी आठ हो चुकी थी. जून की शुरुआत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 333 था और जुलाई आते-आते यह आंकड़ा एक हजार पार करते हुए 1011 पहुंच गया था. साथ ही आठ लोग कोरोना से जान भी गवा चुके थे.

इसी बीच हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना दस्तक दे चुका था. 3 जून 2020 को किन्नौर जिला में भी कोरोना के 2 मामले दर्ज किए गए थे. 29 जून को ही प्रदेश के सबसे दुर्गम जिला लाहौल स्पिति में भी पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था.

हिमाचल के 4 जिलों में थे सिर्फ 76 फीसदी कोरोना मामले

एक जुलाई तक कांगड़ा में 272, हमीरपुर में 245, ऊना में 108 और सोलन में 109 कोरोना मामले सामने आ चुके थे. हिमाचल के कुल 956 में से 76 फीसदी कोरोना मामले इन्ही चार जिलों दर्ज हुए थे.

हिमाचल प्रदेश में पहले एक हजार कोरोना के मामले सामने आने में 104 दिनों का समय लगा था. आंकड़ों के मुताबिक 19 मार्च को पहला कोरोना केस हिमाचल में सामने आया था और 2 जुलाई को 1011 पहुंच चुका था.

1 जुलाई से 1 अगस्त तक 1640 नए कोरोना मामले और कुल 12 लोगों की मौत

एक जुलाई को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में 956 कोरोना केस सामने आ चुके थे. अगस्त 2020 की एक तारीख तक यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता हुआ 2634 तक पहुंच चुका था. इन 31 दिनों में बीते महीने से लगभग तीन गुना ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे. जून से जुलाई की शुरूआत तक 623 मामले आए थे. वहीं, जुलाई से अगस्त की शुरूआत तक 1678 नए कोरोना के मामले सामने आए. इसके अलावा एक अगस्त तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या भी 12 हो चुकी थी.

1 अगस्त से 1 सितंबर के दौरान 3558 नए मामले दर्ज

इन 31 दिनों में कुल मामलों की संख्या 6154 पहुंच चुकी थी. जुलाई से अगस्त का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3558 मामले दर्ज हुए जबकि इसस पहले महीने में 1640 कोरोना केस हिमाचल में सामने आए थे. वहीं, कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या भी 36 हो गई थी. सभी जिलों के आंकड़ो को पीछे छोड़ते हुए अकेले सोलन में 1452 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सोलन जिला में हालात बेकाबू हो गए थे.

1 सितंबर से 1 अक्तूबर तक 145 लोगों की हुई मौत

अगस्त से लेकर हिमाचल में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का प्रभाव देखने को मिला है हालाकि अक्टूबर की शुरूआत तक कोरोना संक्रमण का असर कुछ हद तक कम हुआ है. साथ ही रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हुआ है, लेकिन कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़े भी चिंता जनक हैं.

1 सितंबर से 1 अक्तूबर तक नौ हजार नए मामले सामने आए. इस दौरान कोरोना का आंकड़ा 6154 से 15219 पहुंच गया. इन्ही 30 दिनों 145 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 181 पहुंच गया है.

1 से 5 अक्टूबर से बीच में32 लोगों

सिर्फ 1 से 5 अक्टूबर से बीच में 32 लोगों की हिमाचल में कोरोना से मौत हुई है. एक अक्टूबर को यह आंकड़ा 187 था और चार अक्टूबर देर रात तक 219 तक पहुंच चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details