शिमलाःप्रदेश की राजधानी शिमला में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को ही एक दिन में 115 लोगों कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसमें से 87 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है, जिसमे 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इन मरीजों के सामने आ जाने से बेड की संख्या कम पड़ गई है. अब फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर को खुलवाकर 10 कोरोना संक्रमित मरीज को रखा गया है.
बढ़ते मामलों पर प्रशासन हुआ सख्त
लापरवाही करने वालाें के खिलाफ प्रशासन सख्त हाे गया है. जहां एक ओर अधिकारियाें ने शहर में चैकिंग शुरू कर दी हैं, वहीं दूसरी ओर पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा को 3 माह बाद दाेबारा से कोविड केयर सेंटर बना दिया गया. जनवरी में मामलाें में कमी आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था. उपायुक्त ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. सीएमओ काे काेविड केयर सेंटर की नाेडल ऑफिसर तैनात किया गया है.
अस्पतालाें में साेशल डिस्टेसिंग नहीं रखी जा रही है. वहीं अब लाेअर बाजार, सब्जी मंडी समेत शहर में अन्य जगहाें पर भी लाेग बिना मास्क के नजर आते हैं. यहां तक की कई काराेबारी भी बिना मास्क के सामान बेच रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने इनके खिलाफ दाेबारा से मुहिम शुरू कर दी है. लापरवाही बरतने वालाें पर प्रशासन शिकंजा कस रहा है. इसमें अब अधिकारियाें का लगातार औचक निरीक्षण के आदेश दिए गए है और लापरवाही करने वालाें के चालान करने के लिए भी कहा गया है.
मशाेबरा में रखे जाएंगे अब काेविड मरीज