शिमला:अप्रैल महीना शुरू होते ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना केस में इजाफा होने लगा है. अभी तक कोरोना केस की बात की जाए तो यह आंकड़ा 1218 तक पहुंच गया है. रविवार यानी 2 अप्रैल को स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 1383 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 94 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. लगातर बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. हालांकि सरकार और स्वास्थय विभाग की तरफ से लगातार कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है, ताकि इसे शुरुआती दौर में ही नियंत्रित किया जा सके.
कांगड़ा और मंडी में ज्यादा मामले: प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा और मंडी में फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. कांगड़ा में इस समय 251 कोरोना पॉजिटिव केस हैं तो मंडी में यह आंकड़ा 239 तक पहुंच गया है. शिमला जिले में कोरोना के 167 एक्टिव केस हैं और हमीरपुर में 162 लोग संक्रमित हैं. बिलासपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव केस का ग्राफ 119 तक पहुंच गया है. सोलन में 83 तो कुल्लू में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. चंबा में 52, सिरमौर में 43, किन्नौर में 12, ऊना में 11,लाहौल स्पीति में 9 एक्टिव केस हैं.
रविवार को हमीरपुर में ज्यादा मामले सामने आए:स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 2 अप्रैल रविवार को हमीरपुर जिले में सबसे ज्यादा 21 मामले सामने आए. दूसरे नंबर पर कांगड़ा में 16 केस पॉजिटिव मिले. मंडी में 14 तो राजधानी शिमला में 12 नए केस सामने आए. इसके अलावा चंबा में 8 , बिलासपुर में 7, कुल्लू में 6, सिरमौर में 5, सोलन में 3, ऊना में 2 मामले सामने आए. वहीं, किन्नौर और लाहौल स्पीति में रविवार को कोई मामला सामने नहीं आया.