रोहड़ू:उपमंडल के महेंदली में बुधवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मामले आए. यह सारे मामले महेंदली मार्किट यार्ड से हैं. इनमें से 17 मजदूर आजमगढ़ से आये हैं. ये सभी मजदूर सेब सीजन में आजमगढ़ से काम करने आए हैं. इनसे संपर्क में आने वाला बागवान भी कोरोना संक्रमित हो गया. सभी मजदूर होम क्वारंटाइन थे. स्वास्थ्य अमले में इसको लेकर हड़कंप मच गया है और बागवान के परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया. वहीं अब मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालकर काम किया जा रहा.
महेंदली बाजार में लगाया कर्फ्यू
दो दिन पहले महेंदली में दो मजदूर कोरोना संक्रमित निकले थे. सभी सेब सीजन में काम के लिए आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से आए हैं. सभी को प्रशासन ने निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत महेंदली से कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया. इसी वजह से महेंदली बाजार मे अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया.
प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया. इसी को लेकर प्रसाशन ने चिकित्सकों के साथ इस तरह की स्थिती से निपटने को लेकर बैठक भी की. कोरोना पॉजिटिव आए 17 मजदूर 9 जुलाई को आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से आए थे. इनके दो अन्य साथी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी एक बागवान के पास काम करने आए थे. 9 जुलाई से होम क्वारंटाइन थे.