शिमला: हिमाचल में बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नये मामलों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई है.
वहीं, हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि हिमाचल में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हिमाचल में रिकवरी रेट बढ़कर 40 फीसदी हो गया है. डीजीपी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि जल्द ही ये इजाफा हिमाचल में कम होगा.
वहीं, डीजीपी ने कहा कि 24 मई को ईद का पर्व है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में लॉकडाउन लिफ्ट हुआ तो अचानक वहां कोरोना के मामले बढ़ने लगे. लॉकडाउन खुलने का मतलब यह नहीं की कोरोना खत्म हो गया है. लॉकडाउन खुलने का मतलब है कि सभी लोगों को एतिहात बरतने की जरुरत है.
हिमाचल में अबतक 33,375 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 23538 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 9837 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 21147 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 20449 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.
बुधवार को प्रदेश भर में लिए गए 1504 सैंपल्स में आईजीएमसी शिमला में 292, टांडा मेडिकल कॉलेज में 502, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 65, सीआरआई कसौली में 269 और आईएचबीटी पालमपुर में 376 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. इन सैंपल्स में से 911 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 588 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.