हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में बढ़े कोरोना के मामले, 15 दिनों में मिले रिकॉर्ड 7066 संक्रमित

31 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे. वहीं, दो हफ्तों के भीतर प्रदेश में रोजाना औसतन 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए. वहीं, दो सप्ताह में प्रदेश में कोरोना की वजह से 93 मौतें हो चुकी हैं.

By

Published : Nov 15, 2020, 5:02 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.15 दिनों में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 7066 मामले सामने आए हैं. त्योहारी सीजन होने की वजह से भी मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

जहां 31 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे. वहीं, दो हफ्तों के भीतर प्रदेश में रोजाना औसतन 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए. इस बीच सरकार ने प्रदेश में स्कूल खोलने की अनुमति दी, जिससे सैकड़़ों की संख्या में स्कूली बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए.

स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित आने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 11 नवंबर से 25 नवंबर तक बंद कर दिया है. वहीं, दो सप्ताह में प्रदेश में कोरोना की वजह से 93 मौतें हो चुकी हैं.

बीते 14 दिनों में प्रदेश में आए कोरोना के मामले

दिनांक कुल मामले मौतें
01 नवंबर 205 08
02 नवंबर 334 10
03 नवंबर 334 08
04 नवंबर 433 11
05 नवंबर 444 06
06 नवंबर 430 04
07 नवंबर 573 06
08 नवंबर 674 06
09 नवंबर 711 07
10 नवंबर 611 12
11 नवंबर 610 09
12 नवंबर 765 06
13 नवंबर 825 11
14 नवंबर 322 08

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से अन्य रोगों से ग्रस्त मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. हाल ही में हाई कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से कोविड केयर सेंटर्स में सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रही है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क लगाना, निरंतर अंतराल में हाथ धोना प्रमुख हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details