रामपुर: उपमंडल रामपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सुबह सात से दोपहर 1:30 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए समय निर्धारित किया है. साथ ही प्रशासन की ओर से लोगों से सभी की सुरक्षा निश्चित करने के लिए सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करने की अपील की जा रही है.
रामपुर में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी
एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा कि रामपुर नगर परिषद क्षेत्र चार जिलों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है. यहां संक्रमण फैलने का अधिक अंदेशा है. उपमंडल में अधिक संक्रमण के मामले आ गए हैं. बीते एक सप्ताह में उपमंडल में रिकॉर्ड 150 नए मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण की दृष्टि से नगर परिषद रामपुर, खनेरी के डकोलढ़, ज्यूरी, झाकड़ी, सराहन, दत्तनगर, नोगली, तकलेच, नीरथ और ननखड़ी संवेदनशील स्थान हैं. इन क्षेत्रों में बीते एक सप्ताह में संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है. संक्रमण से बचाव को लेकर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.