हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : May 8, 2021, 11:52 AM IST

ETV Bharat / state

रामपुर में कोरोना के मामलों में इजाफा, संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने लागू किए नए नियम

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रामपुर प्रशासन ने नए नियम लागू किए हैं. नए नियम के अनुसार सुबह सात बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद फरोख्त का समय निर्धारित किया है.

rampur
rampur

रामपुर: उपमंडल रामपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सुबह सात से दोपहर 1:30 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए समय निर्धारित किया है. साथ ही प्रशासन की ओर से लोगों से सभी की सुरक्षा निश्चित करने के लिए सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करने की अपील की जा रही है.

रामपुर में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी

एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा कि रामपुर नगर परिषद क्षेत्र चार जिलों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है. यहां संक्रमण फैलने का अधिक अंदेशा है. उपमंडल में अधिक संक्रमण के मामले आ गए हैं. बीते एक सप्ताह में उपमंडल में रिकॉर्ड 150 नए मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण की दृष्टि से नगर परिषद रामपुर, खनेरी के डकोलढ़, ज्यूरी, झाकड़ी, सराहन, दत्तनगर, नोगली, तकलेच, नीरथ और ननखड़ी संवेदनशील स्थान हैं. इन क्षेत्रों में बीते एक सप्ताह में संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है. संक्रमण से बचाव को लेकर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.

प्रशासन ने लागू किए नए नियम

सुबह सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आवश्यक सामान की दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया गया है. इनमें वित्तीय क्षेत्र, सार्वजनिक उपयोग, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों से संबंधित दुकानें, बागवानी और कृषि मशीनरी, कृषि रसायन की दुकानें और औद्योगिक प्रतिष्ठान शामिल हैं.

एसडीएम ने उपमंडल रामपुर के लोगों से संक्रमण की बढ़ती लहर को तोड़ने में अपना भरपूर योगदान देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जरूरी कार्यों से ही लोग घरों से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें. मास्क, सेनिटाइजर, दो गज की दूरी और सुरक्षा के लिहाज से जारी सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें. संक्रमण से बचने में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है, तभी इसे समाप्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 56 लोगों की मौत, 4190 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details