हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19 UPDATE: रविवार को कोरोना के 3 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 55 - corona cases in himachal

प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14 हो गई है, जबकि कुल आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है. कोरोना से राज्य में अब तक दो की मौत हुई है. वहीं, 19,503 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 12,308 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 7,195 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

हिमाचल में कोरोना केस, corona cases in himachal
प्रदेश में कोरोना के 13 एक्टिव केसिज

By

Published : May 10, 2020, 12:21 PM IST

Updated : May 10, 2020, 3:37 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3 और मामले आने के बाद अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14 पहुंच गई है, जबकि कुल आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है. रविवार सुबह ग्रीन जोन में चल रहे बिलासपुर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए. इसके अलावा कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव युवक की बहन भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है.

इसस पहले शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के दो नए केस मिले थे जिनमें, एक जिला हमीरपुर और दूसरा कांगड़ा से है. लंबे समय से ग्रीन जोन में चल रहे बिलासपुर जिला में भी कोरोना ने अब दस्तक दे दी है. रविवार को जिला में दो मामले पॉजिटिव पाए गए. जिला के स्वारघाट में दो लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

8 मई को स्वारघाट नाके पर दो ड्राइवरों को क्वारंटाइन किया गया था. 9 मई को इनके सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. 10 मई को इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

हमीरपुर का कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिला के गलोड़ क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मरीज मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आइसोलेशन वार्ड में 2 दिन पहले ही भर्ती किया गया था.

वहीं, जिला कांगड़ा में नगरोटा बगवां के बाबा बड़ोह क्षेत्र की घीना ग्राम पंचायत का 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से वापिस लौटा है.

कुल मिलकर अब प्रदेश में अधिकारिक तौर पर 55 मामले कोविड-19 के सामने आ चुके हैं. शनिवार को 686 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिनमें से 2 सैंपल पॉजिटिव आए. 109 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिनमें अब दो मामले और पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14 हो गई है. कोरोना से राज्य में अब तक दो की मौत हुई है. वहीं, 19,503 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 12,308 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 7,195 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

बता दें कि राज्य में अब तक 10,208 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें-BREAKING: बिलासपुर में भी कोरोना की दस्तक, 2 मामले पॉजिटिव

Last Updated : May 10, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details