शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3 और मामले आने के बाद अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14 पहुंच गई है, जबकि कुल आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है. रविवार सुबह ग्रीन जोन में चल रहे बिलासपुर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए. इसके अलावा कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव युवक की बहन भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है.
इसस पहले शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के दो नए केस मिले थे जिनमें, एक जिला हमीरपुर और दूसरा कांगड़ा से है. लंबे समय से ग्रीन जोन में चल रहे बिलासपुर जिला में भी कोरोना ने अब दस्तक दे दी है. रविवार को जिला में दो मामले पॉजिटिव पाए गए. जिला के स्वारघाट में दो लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
8 मई को स्वारघाट नाके पर दो ड्राइवरों को क्वारंटाइन किया गया था. 9 मई को इनके सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. 10 मई को इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हमीरपुर का कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिला के गलोड़ क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मरीज मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आइसोलेशन वार्ड में 2 दिन पहले ही भर्ती किया गया था.