शिमला:मार्च माह में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. शुक्रवार को कोरोना के 182 नए मामले रिपोर्ट किए गए. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1124 मामले सक्रिय हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 60,389 पर जा पहुंचा है.
पढे़ंःपंच-परमेश्वरों ने नहीं चुकाई साढ़े चार करोड़ की रकम, वसूली के लिए एक्शन में सरकार
98 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, शुक्रवार को 98 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1 हजार 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 58,248 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 11,89,809 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 11,28,992 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कैबिनेट बैठक में कोरोना पर चर्चा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार आगामी समय में कुछ बंदिशें लगा सकती है. बजट सेशन के बाद विधानसभा परिसर में हुई कैबिनेट मीटिंग में कोरोना पर चर्चा हुई. सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया है कि आगामी समय में मेलों पर कुछ बंदिशें लगाई जाएं. इसे लेकर सरकार जिलाधीशों से भी रिपोर्ट लेगी.
शिक्षण संस्थानों की स्थिति पर मंथन
शनिवार को विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है और सत्र खत्म होने के बाद जिलों के डीसी से चर्चा होगी. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि मास्क पहनना सुनिश्चित करने को लेकर सख्ती की जाएगी. ऊना में तो जिला प्रशासन ने मास्क न पहनने पर पांच हजार रुपए जुर्माने का फैसला लिया है. कैबिनेट में स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के हॉस्टल की स्थितियों पर भी मंथन किया गया.
ये भी पढे़ंःकैबिनेट मीटिंग: कोरोना के बढ़ते केस को लेकर आगामी समय में सरकार लगा सकती है बंदिशें