शिमला:मार्च के बाद अब अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ाई हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है. रविवार को प्रदेश में 404 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 65 हजार 242 पर जा पहुंचा है. इसके अलावा आज 10 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.
रविवार को 256 लोग हुए स्वस्थ