शिमला:अप्रैल महीने के पहले दिन ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने एक बड़ा झटका दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ाई हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 409 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही 4 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 3221 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64,014 पर पहुंच गया है.
157 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर