शिमला: मार्च महीने में कोरोना के आंकड़ों ने रफ्तार पकड़ ली है. इसके चलते सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ा दी हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है. रविवार को प्रदेश में 277 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2478 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 62,660 पर पहुंच गया है.
157 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, रविवार को 157 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश 1023 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 59,138 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 12,44,992 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 11,81,493 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पढ़ें:राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी, बोले: कोरोना के चलते इस बार घर में ही मनाएं होली