हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहत की खबर: प्रदेश में रविवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 86 नए मामले आए सामने

रविवार को प्रदेश में 86 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 971 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. रविवार को 202 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को ही हिमाचल में 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल को बड़ी राहत, एक हजार से कम हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

By

Published : Jan 10, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 11:05 PM IST

शिमला:जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 86 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 971 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,452 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 202 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को ही हिमाचल में 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है.

कोरोना से अब तक 947 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 54,486 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेरविवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 46 05 06
चंबा 47 03 03
हमीरपुर 105 02 09
कांगड़ा 259 20 40
किन्नौर 15 00 02
कुल्लू 37 03 02
लाहौल-स्पीति 06 01 00
मंडी 123 02 68
शिमला 104 22 26
सिरमौर 91 01 13
सोलन 87 21 21
ऊना 51 06 12
कुल मामले 971 86 202

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,49,866लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,93,080 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Last Updated : Jan 10, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details