हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कम होता दिख रहा कोरोना का कहर, सूबे में वीरवार को 131 मामले रिपोर्ट - कोरोना की रफ्तार

वीरवार को प्रदेश में 131 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,220 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. कोरोना से अब तक 941 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 53,938 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी

By

Published : Jan 7, 2021, 10:34 PM IST

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. वीरवार को प्रदेश में 131 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,220कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,146 पर पहुंच गया है. वहीं, वीरवार को 191लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वीरवार को ही हिमाचल में 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है.

वहीं, कोरोना से अब तक 941लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 53,938 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 35कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 61 06 10
चंबा 53 07 15
हमीरपुर 79 04 37
कांगड़ा 333 25 00
किन्नौर 25 00 00
कुल्लू 37 02 07
लाहौल-स्पीति 13 00 01
मंडी 194 19 57
शिमला 137 04 27
सिरमौर 98 26 05
सोलन 113 28 23
ऊना 77 10 09
कुल मामले 1220 131 191

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,28,0582लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,71,0450 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details