हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2020 के आखिरी दिन कम आए कोरोना के केस, 341 स्वस्थ होकर लौटे घर

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को प्रदेश में 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,615 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 7,72,021 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,15,032 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

corona cases in himachal pradesh
Covid tracker himachal pradesh

By

Published : Dec 31, 2020, 10:32 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. वीरवार को प्रदेश में 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,615 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,277 पर पहुंच गया है. वहीं, वीरवार को 341 कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वीरवार को ही हिमाचल में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 922 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 51,692 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 160 06 40
चंबा 138 10 21
हमीरपुर 173 10 59
कांगड़ा 537 39 25
किन्नौर 31 03 04
कुल्लू 77 05 08
लाहौल-स्पीति 40 00 00
मंडी 537 03 47
शिमला 278 34 82
सिरमौर 119 17 22
सोलन 367 19 30
ऊना 158 17 03
कुल मामले 2615 163 341

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,72,021 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से7,15,032 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details