शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं. अब तक इस संक्रमण से अछूते किन्नौर जिला में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा जिला कांगड़ा में 4, मंडी-हमीरपुर में 2-2, बिलासपुर, रामपुर, चंबा और ऊना में एक-एक पॉजिटिव मरीज पाया गया.
नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 359 हो गया है. इस महामारी से प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केसिज की संख्या 204 है.
बुधवार को राज्य में कोरोना के 10 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. प्रदेश में अब तक 146 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
बुधवार को ऊना जिले में दो, कांगड़ा में छह और चंबा में दो मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इनमें चंबा जिला की दो वर्षीय बच्ची भी शामिल है, जो पिता के संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. हालांकि बच्ची की मां अभी भी कोरोना पॉजिटिव है.