हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: हिमाचल में 359 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 204 एक्टिव केस

प्रदेश में बुधवार को 14 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 359 हो गया है. इस महामारी से प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केसिज की संख्या 204 है.

corona cases in Himachal Pradesh
corona cases in Himachal Pradesh

By

Published : Jun 4, 2020, 9:23 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं. अब तक इस संक्रमण से अछूते किन्नौर जिला में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा जिला कांगड़ा में 4, मंडी-हमीरपुर में 2-2, बिलासपुर, रामपुर, चंबा और ऊना में एक-एक पॉजिटिव मरीज पाया गया.

नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 359 हो गया है. इस महामारी से प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केसिज की संख्या 204 है.

बुधवार को राज्य में कोरोना के 10 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. प्रदेश में अब तक 146 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

बुधवार को ऊना जिले में दो, कांगड़ा में छह और चंबा में दो मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इनमें चंबा जिला की दो वर्षीय बच्ची भी शामिल है, जो पिता के संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. हालांकि बच्ची की मां अभी भी कोरोना पॉजिटिव है.

राज्य में अब तक 44,023 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 21,212 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 22,811 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 41,351 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

जिलेवार सक्रिय मामले

कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का जिलेवार बात की जाए तो बिलासपुर में नया मामला सामने आने के बाद यहां कुल मामले 11 हो गए हैं. वहीं, चंबा में 12, हमीरपुर में 74, कांगड़ा 54, किन्नौर 2, कुल्लू 1, मंडी 7, शिमला 8, सिरमौर 1, सोलन 18 और ऊना में 16 मामले कोरोना के सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट की बैठक, बिजली पर कोविड-19 सेस लगाने पर होगा विचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details