शिमला: मार्च माह में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिली है. शुक्रवार को कोरोना के 88 नए मामले रिपोर्ट किए गए. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 706 मामले सक्रिय हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59,527 पर जा पहुंचा है.
44 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, शुक्रवार को 44 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 990 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 57,818 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 11,49,732 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 10,90,202 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पढ़ें-वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला