शिमलाःदेश और दुनिया में हाहाकार मचा चुके कोरोना वायरस के खौफ से अब हिमाचल के लोग जागरूक होते जा रहे हैं. अधिकतर लोग नियमों का पालन कर रहे हैं. जहां पहले हिमाचल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 900 से 1000 तक थी, वहीं अब 100 के लगभग मरीज ही सामने आ रहे हैं.
शिमला में भी कोरोना के मामलों में आई भारी गिरावट
शिमला जो पूरे देश में नंबर एक पर था अब यहां 10 से 15 मरीज ही सामने आ रहे हैं. वहीं, आईजीएसमी में कोरोना के दाखिल मरीजों की बात करें तो पहले जहां 120 के लगभग मरीज दाखिल थे वहीं, अब आइसोलेशन वार्ड में 50 के लगभग मरीज ही दाखिल हैं, जिनका कोरोना का इलाज चल रहा है.
चेस्ट वार्ड के एचओडी ने दी ये जानकारी
इस संबंध में जब आईजीएमसी के चेस्ट वार्ड के एचओडी डॉ. मलाया ने बताया कि बीते महीने में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी थी लेकिन सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम से लाभ मिल रहा है. लोग कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं जिसके कारण अब मरीजों की संख्या कम होने लगी है. उन्होंने कहा कि आगे भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया
आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं. उनका कहना था कि इसका कारण लोगों का जागरूक होना है जबकि इसका दूसरा कारण बर्फ बारी व बारिश के कारण लोगों का घरों मे रहना भी है. ऐसे में कोरोना के मामले कम आने लगे हैं. उनका कहना है कि कोरोना वायरस के स्ट्रेन आने की बात की जा रही है और आईजीएमसी उसके लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए 6 बेड अलग से रखे गये हैं.
ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू: जगह-जगह मृत पक्षी मिलने से हिमाचल में हड़कंप, वन मंत्री बोले: प्रशासन पूरी तरह चौकस