हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, पिछले कल 328 नए मामले आए सामने - डॉ. सुरेखा चोपड़ा न्यूज

कोरोना के बढ़ते मामलों की संख्या जिला शिमला में भी लगातार बढ़ती जा रही है. जो विभाग के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि जिला में रोजाना 10 से ज्यादा मामले आ रहे हैं जिससे कुल एक्टिव केस 139 हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले एक तो मौसम का परिवर्तन हो सकता है और दूसरा स्कूल कॉलेज के खुलने से भी मामले बढ़े हैं.

Corona cases in Himachal, हिमाचल में कोरोना मामले
फोटो.

By

Published : Mar 25, 2021, 5:55 PM IST

शिमला: सूबे में कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. जिसके चलते बीते कल 328 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अगर कुल कोरोना संक्रमितों की बात करें तो आंकड़ा 61,301 पहुंच गया है. सक्रिय मामले अब 1654 हो गए हैं. अब तक 58,615 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1014 की मौत हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों की संख्या जिला शिमला में भी लगातार बढ़ती जा रही है. जो विभाग के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि जिला में रोजाना 10 से ज्यादा मामले आ रहे हैं जिससे कुल एक्टिव केस 139 हो गए हैं.

वीडियो.

चार स्कूलों के छात्र भी पॉजिटिव

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले एक तो मौसम का परिवर्तन हो सकता है और दूसरा स्कूल कॉलेज के खुलने से भी मामले बढ़े हैं. हालांकि सरकार के दिशानिर्देश के तहत इंडोर गैदरिंग पर नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है. इसके अलावा शिमला शहर में चार स्कूलों के छात्र भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जो चिंता का कारण बन रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कोरोना के नियमों की सख्ती से पालना की जाए तो बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है.

'रोजाना 1200 सैंपलिंग करने के निर्देश'

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें रोजाना 1200 सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं जो 700 से 800 तक हो रहे हैं. जिसे बढ़ाने के लिए सभी विभागों और स्कूलों से बात की जा रही है.इसके लिए सभी विभागों को रोजाना रेंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं और सहयोग करने का आग्रह किया है.उन्होंने कहा कि सभी विभागों को कोरोना नियमों की पालना करने और रेंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है

बता दें कि ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिसमें ऊना जिला में सबसे ज्यादा 522 सक्रिय मामले हैं. इसी तरह बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 97, चंबा सात, हमीरपुर 129, कांगड़ा 329, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति एक, कुल्लू 20, मंडी 63, शिमला 154, सिरमौर 97, सोलन में 228 सक्रिय मामले हैं.

ये भी पढ़ें-किसकी लापरवाही? बिलासपुर अस्पताल में कोरोना नियमों की सरेआम उड़ाई जा रही हैं धज्ज्यिां

ABOUT THE AUTHOR

...view details