हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से युवक की मौत के बाद IGMC में हड़कंप, जांच करवाने वाले मरीजों की संख्या हुई कम

मंडी के युवक की कोरोना से मौत के बाद आईजीएमसी में लोगों में भय की स्थिति पैदा हो गई है. इसका साथ ही सरकाघाट से कोरोना संक्रमित मृतक युवक की मां का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए अलग से प्रबंध है और उन्हें अलग रखा जाता है, बाकी मरीजों को डरने की जरूरत नहीं है.

igmc shimla
कोरोना से युवक की मौत के बाद IGMC में हड़कमप

By

Published : May 7, 2020, 7:21 PM IST

शिमलाःकोरोना वायरस का खौफ अब आईजीएमसी मरीजों और तीमारदारों में दिखने लगा है. आईजीएमसी में मंडी के युवक की कोरोना से मौत के साथ-साथ मृत युवक की मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्प्ताल में हड़कंप सा मच गया है.

गुरुवार को अस्पताल में लोगों में यही चर्चा थी कि आईजीएमसी में कोरोना का मरीज है और संभल कर रहना है. गुरुवार को वैसे तो छुट्टी थी और ओपीडी बंद थी, लेकिन अपातकाल में भी गंभीर मरीज ही आए.

कोरोना के कारण हुई युवक की मौत के बाद आईजीएमसी के लोग सहमे हुए हैं और सोशल डिस्टेंस बना कर एक-दूसरे से बचते हुए चल रहे हैं.

इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि सरकाघाट से कोरोना संक्रमित मृतक युवक की मां का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए अलग से प्रबंध है और उन्हें अलग रखा जाता है. बाकी मरीजों को डरने की जरूरत नहीं है. एमएस ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकार द्वारा जारी किए जा रहे आदेशों का ही पालन करें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.

पढ़ेंः बद्दी से घर लौटे दम्पति ने खेतों में टेंट लगाकर खुद को किया होम क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details