हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरसात में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा, डॉ. जनक राज ने जनता से की ये अपील - IGMC में कोरोना अलर्ट

शिमला शहर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आईजीएमसी प्रबंधन सक्ते में आ गया है. अस्पताल प्रशासन ने जनता से कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.

Corona alert at IGMC regarding rain
फोटो

By

Published : Sep 4, 2020, 8:11 PM IST

शिमला: जिला में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर आईजीएमसी ने लोगों को अलर्ट किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. शुक्रवार को आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि बरसात के दिनों में नमी की मात्रा अधिक होती है, जिससे कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.

डॉ. जनक राज ने बताया कि बरसात का मौसम होने से आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. डॉ. जनक राज ने कहा कि आईजीएमसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. गंभीर मरीजों के लिए अस्पताल में पूरे प्रबंध किए गए हैं.

डॉ. जनक राज ने बताया कि आईजीएमसी आइसोलेशन वार्ड में 82 बेड बिल्कुल तैयार हैं और 72 बेड पर वेंटिलेटर लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

स्टाफ में आया सिर्फ 1 मामला

डॉ. जनक राज ने कहा की आईजीएमसी के लिए यह राहत भरी खबर है कि जब से कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ है, तब से लेकर अब तक सिर्फ एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया है. बाकी का सारा स्टाफ सुरक्षित हैं.

मंत्री समेत आइसोलेशन में 18 मरीज दाखिल

डॉ. जनक राज ने कहा कि आइसोलेशन में मंत्री महेंद्र सिंह समेत 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज दाखिल हैं, जिनका पूरा इलाज किया जा रहा है. उन्होंने शहर की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

ये भी पढ़ें:कोरोना रिपोर्ट आने से पहले मृतक का किया गया अंतिम संस्कार, SDM ने BMO नालागढ़ और तहसीलदार से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details