शिमला:कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हुई है. प्रदेश की सीमाएं बंद थी और सभी तरह के विकास कार्य भी ठप पड़े हुए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे विकास कार्य रफ्तार पकड़ने लगे हैं.
देहरा से विधायक होशियार सिंह का कहना है कि विकास कार्य शुरू हो रहे हैं. इससे लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. हालांकि विधायक निधि बंद होने से विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ा, लेकिन प्रदेश सरकार ने दो किस्तों में विधायक निधि को बहाल करने की बात कही है और पहली किस्त पंचायत चुनाव से पहले मिल जाएगी, जिससे विकास कार्यों को मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि विधायक निधि के अलावा भी कई ऐसे माध्यम हैं जिनसे विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं. होशियार सिंह ने कहा कि देहरा क्षेत्र में अलग-अलग फंड से विकास कार्य तेज गति से जारी हैं और क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है.
विधायक ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पर्यटन क्षेत्र बिल्कुल बंद रहा. इससे सैकड़ों युवाओं का रोजगार छिन गया, लेकिन अब लोग अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं. जो विकास कार्य रुके हुए थे उन्हें भी सरकार की ओर से पैसा जारी होने पर शुरू कर दिया गया है. विधानसभा क्षेत्रों में मनरेगा कार्य शुरू कर दिए गए हैं.
देहरा विधानसभा ने 50 सालों में भारी नुकसान झेला