हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ननखड़ी ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य में कोताही बरतने के आरोप, ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप

उपमंडल रामपुर के ननखड़ी ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खडांण से करांगला गांव तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन बरोट गांव के निवासियों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि खडांण से करांगला जाने वाली सड़क का निर्माण मडेला नामक स्थान पर पहुंच चुका है, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे के अनुसार नहीं किया जा रहा है.

According to the survey in Nankhari block, the construction work of the road is not being done.
ननखड़ी ब्लाक में सड़क निर्माण कार्य

By

Published : May 13, 2021, 6:59 PM IST

रामपुर /बुशहर:उपमंडल रामपुर के ननखड़ी ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खडांण से करांगला गांव तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हाल ही में इस सड़क का निर्माण कार्य गांव मडेला तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब दो गांव के लागोंं के आपसी मतभेद भी शुरू हो चुके हैं.

ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया आरोप
बरोट गांव के निवासियों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि खडांण से करांगला जाने वाली सड़क का निर्माण मडेला नामक स्थान पर पहुंच चुका है, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे के अनुसार नहीं किया जा रहा है. उनका आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव में आकर सड़क के काम को सर्वे के अनुसार न कर निर्माण कार्य की दिशा को बदल दिया. जिससे अब यहां के स्थानीय लोगों में आपसी मतभेद हो रहे हैं.

ग्रामीणों ने की सरकार से मांग

बरोट गांव के ग्रामीणों ने बताया की यदि विभाग समय रहते सर्व के मुताबिक काम नहीं करता है तो आने वाले समय में यहां के लोगों में आपसी रंजिश और भी बढ़ सकती है जिसके लिए लोक निर्माण विभाग जिम्मेवार होगा. वहीं, ग्रामीणों ने सरकार व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सर्वे के अनुसार ही कार्य किया जाए.

वीडियो रिपोर्ट

क्या कहते है SDO ?

वहीं इसको लेकर एसडीओ ननखड़ी ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया है. जल्द ही राजस्व विभाग की टीम द्वारा फिर से सर्वे किया जाएगा और उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-सोलन व्यापार मंडल ने DC के माध्यम से CM को भेजा पत्र, ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details