रामपुर /बुशहर:उपमंडल रामपुर के ननखड़ी ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खडांण से करांगला गांव तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हाल ही में इस सड़क का निर्माण कार्य गांव मडेला तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब दो गांव के लागोंं के आपसी मतभेद भी शुरू हो चुके हैं.
ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया आरोप
बरोट गांव के निवासियों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि खडांण से करांगला जाने वाली सड़क का निर्माण मडेला नामक स्थान पर पहुंच चुका है, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे के अनुसार नहीं किया जा रहा है. उनका आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव में आकर सड़क के काम को सर्वे के अनुसार न कर निर्माण कार्य की दिशा को बदल दिया. जिससे अब यहां के स्थानीय लोगों में आपसी मतभेद हो रहे हैं.
ग्रामीणों ने की सरकार से मांग