शिमला:क्या हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच तकरार बढ़ रही है? क्या सरकार और संगठन में सबकुछ ठीक नहीं है? ऐसा इसलिए कि सोमवार को प्रतिभा सिंह ने एक बयान में कहा कि ''सरकार के एक साल पूरा होने से संबंधित कार्यक्रम की उन्हें जानकारी नहीं है''. यही नहीं, प्रतिभा सिंह ने यहां तक कह दिया कि एक साल के कार्यक्रम को लेकर उन्हें किसी तरह से कॉन्फिडेंस में नहीं लिया गया है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि ''सरकारें भी संगठन की मदद से ही बनती हैं. संगठन ने काम किया तभी कांग्रेस की सरकार बनी है. यदि हम अपनी सरकार होते हुए भी संगठन को नजर अंदाज करेंगे तो ये सही नहीं है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद संगठन से आए हैं. वे एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस से होकर आए हैं. सीएम को चाहिए कि वो संगठन का मनोबल बढ़ाएं, संगठन को मजबूती प्रदान करें. संगठन की मजबूती 2024 में काम आएगी. संगठन में तालमेल बनाया जाना चाहिए, तभी अगले चुनाव की तैयारी होगी''. प्रतिभा सिंह ने शिमला में ये सब बातें कही हैं.
हिमाचल कांग्रेस में ये सब बातें ऐसे समय में सामने आ रही हैं, जब पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार गई है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है. ठीक उसी समय हिमाचल में सत्तासीन होने के बावजूद सरकार व संगठन में तालमेल की कमी दिखाई दे रही है. बड़ी बात ये है कि इस बयान की टाइमिंग महत्वपूर्ण है. सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल का एक साल 11 दिसंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे में सरकार व संगठन की एकता दिखना जरूरी है.