शिमला: कोरोना संकट के बीच कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में उद्योग निदेशक हंसराज शर्मा ने विभाग के स्टाफ की ओर से हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में अंशदान किया है. हंसराज शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 3,65,100 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया.
कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में अंशदान, उद्योग विभाग के निदेशक ने सीएम को सौंपा चेक - covid 19 solidarity response Fund
कोरोना संकट के बीच कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में उद्योग निदेशक हंसराज शर्मा ने विभाग के स्टाफ की ओर से हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में अंशदान किया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए ड्राफ्ट.
इसके साथ ही मंडी जिला के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव लीला शर्मा ने भी इस फंड के लिए 1,11,000 रुपये भेंट किया. एनसी शर्मा, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए 51,000 रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया. मुख्यमंत्री ने इस कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया.