शिमला: जिला के आईजीएमसी में अनुबंधित चिकित्सकों की वेतन कटौती के विरोध में मंगलवार को डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. एचएमओए के आह्वान पर आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी विरोध किया.
आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम वर्मा ने बताया कि एचएमओए ने उन्हें एक पत्र भेजा था, जिसमें वेतन कटौती की मांगों के विरोध में काल बिल्ले लगाकर काम करने के लिए कहा था. जिसके बाद अगले 7 दिनों तक अब सभी रेजीडेंट डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे, अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के निर्णय अनुसार 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी जाएगी.