हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में जमकर हो रहा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, निर्वाचन आयोग को मिली 172 शिकायतें - etv bharat

हिमाचल में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी कर रहे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन. निर्वाचन आयोग को अब तक मिली 172 शिकायतें.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 3, 2019, 1:28 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 1:00 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारी जमकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. आचार संहिता उल्लंघन करने की अब तक प्रदेश में 172 शिकायतें राज्य निर्वाचन आयोग के पास पहुंची हैं.

अधिकतर शिकायतों में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी राजनीतिक दलों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. आयोग ने 84 शिकायतों का निपटारा कर दिया है और बाकी शिकायतों के निपटारे के लिए प्रक्रिया जारी है. इसके लिए फील्ड से रिपोर्ट मांगी जा रही है.

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीके रत्न ने कहा कि चुनाव अचार संहिता लागू होने के बाद से ये शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर बार चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से ऐसी शिकायतें आती हैं और समय-समय पर चुनाव आयोग इस प्रकार की शिकायतों के निपटारे के लिए कदम उठाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ भी निर्वाचन आयोग ने विशेष रणनीति अपनाई है.

डीके रत्न

इसके लिए प्रदेश में 100 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल तैनात किया है. इसके अलावा केंद्र से पैरामिलिट्री फोर्स भी मंगवाई गई है जोकि चरणबद्ध तरीक से हिमाचल पहुंच जाएगी. इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला राजेश्वर गोयल ने कहा कि शिमला जिला के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए अपने शस्त्र समीप के थानों और पंजीकृत डीलरों के पास जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 अप्रैल 2019 कर दी गई है.

Last Updated : Apr 4, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details